लपावली कंजौली व पैंचला गांव में आयोजित अन्नकूट महोत्सव में सैकड़ों ग्रामीणों व राहगीरों ने कढ़ी बाजरे की प्रसादी ली
Todabhim, Sawai Madhopur | Nov 5, 2025
टोडाभीम उपखंड के गांव कंजौली लपावली पैंचला में बुधवार सुबह दोपहर 12:00 बजे से हनुमान मंदिर एवं शिव मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव के आयोजन किये जा रहे है जिसमें ग्रामीणों के द्वारा रास्ते पर निकल रहे सभी राहगीरों को रोक-रो कर कढी बाजरे की प्रसादी दी जा रही है बता दें कि लगातार संपूर्ण क्षेत्र मे इन दिनों अन्नकूट महोत्सव के सभी जगहों पर आयोजन किये जा रहे हैं।