दुधि: म्योरपुर में दो सड़क हादसों में आठ लोग घायल, तीन की हालत गंभीर, जिला अस्पताल किया गया रेफर
म्योरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी म्योरपुर ले जाया गया, पहली घटना बघमंदवा गांव के पास हुई। नौडिहा के कटौली टोला निवासी 40 वर्षीय जोगेंद्र, 35 वर्षीय बाबूलाल और उनकी पत्नी 30 वर्षीय मीना देवी बाइक से बलियरी जा रहे थे।