झांसी: एबीवीपी ने नगर के एस. राधाकृष्णन इंटर कॉलेज में भ्रष्टाचार के खिलाफ खोला मोर्चा, जिला विद्यालय निरीक्षक को दिया ज्ञापन
Jhansi, Jhansi | Sep 15, 2025 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) झांसी महानगर ने एस. राधाकृष्णन इंटर कॉलेज में भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को मोर्चा खोल दिया है। महानगर मंत्री सुयश शुक्ला के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें स्थानांतरण पत्र के नाम पर अवैध वसूली, शैक्षिक अनियमितता और अभिभावकों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया गया है।