जीरन: जीरन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 60 लीटर कच्ची शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
Jiran, Neemuch | Dec 1, 2025 सोमवार को शाम 7:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार जीरन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माताजी का खेड़ा–रंभावली रोड पर भूत बावजी ओटले के सामने वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर की लाल रंग की एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल पर दो केन लटकाकर आते एक युवक को रोका। पूछताछ में उसने अपना नाम रूपलाल मीणा (24) निवासी धोलापानी, जिला प्रतापगढ़ बताया। जांच में दोनों केनों में मह