उमरेठ: विसर्जन के दौरान चरई बांध में डूबा युवक, एसडीआरएफ टीम ने निकाला शव
दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान चरई बांध में डूबे बीस साल के युवक अंकेश लकी का शव शनिवार को निकाला गया। एसडीआरएफ की टीम ने मशक्कत के बाद शव को निकाला। शुक्रवार को प्रतिमा के विसर्जन के दौरान युवक डूब गया। शनिवार को चार बजे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।युवक बडकुही के पांच नंबर का निवासी था।