शिकारीपाड़ा: आरएसएस ने गोपीकांदर के आदिवासी गांवों में मोमबत्ती, दीया और मिठाई का वितरण किया
दीपावली के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड गोपीकांदर की ओर से प्रखंड क्षेत्र के कारूडीह, नामोडीह, दुदुआं, पर्वतपुर, विराजपुर, धवाडंगाल, बासंपहाड़ी, डुमरतलला, पिनरगढ़िया, दिगल खरौनी, आरीचुआं, उलडीह, अमलादही सहित दर्जनों आदिवासी और पहाड़िया गांवों में लोगों के बीच मोमबत्ती, दिया और मिठाई का वितरण किया गया।