रामनगर: तराई पश्चिम वन प्रभाग की पतरामपुर रेंज में स्थित तालाब में हाथियों का झुंड मस्ती करता दिखा, कैमरे में कैद हुआ पूरा नजारा
रामनगर के तराई पश्चिमी वन प्रभाग कि पतरामपुर रेंज में हाथियों का एक झुंड तालाब में अटखेलियां करते हुये नजर आया है, वन क्षेत्राधिकारी ने दिन शनिवार को 5 बजे बताया हाथियों के झुंड में कई बच्चे भी नजर आए है, हाथियों का झुंड जंगल मे बने वाटर हाल से पानी पीकर वापस जंगल की तरफ रवाना हो गया है, वही लगातार बढ़ रही है।