खानपुर: खानपुर क्षेत्र के पिपलाज गाँव में अज्ञात चोरों ने सूने मकान से ₹50,000 की नकदी और 5 तोला सोना किया पार
खानपुर क्षेत्र के पिपलाज गाँव में अज्ञात चोरों ने सूने मकान से ₹50000 की नकदी सहित 5 तोला सोना पार कर लिया। खानपुर थाना अधिकारी रविंद्र सिंह ने आज सोमवार को दोपहर 3:30 बजे के लगभग बताया कि पीड़ित पिपलाज गाँव निवासी घनश्याम चौधरी अपने परिवार सहित ससुराल गया हुआ था अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए ₹50000 नकदी सहित 5 तोला सोना पार कर लिया ।