अनूपपुर: जिले में कल से धान उपार्जन शुरू, 34 केंद्र तैयार, ₹2,369 प्रति क्विंटल की दर से खरीदी होगी
1 दिसंबर से जिले के 34 केंद्रों में धान उपार्जन शुरू होगा। किसानों से 2,369 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदी की जाएगी। जिले के 22,044 किसानों का पंजीयन व सत्यापन पूरा हो चुका है,सभी केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था कर दी गई है। किसान मोबाइल या एमपी ऑनलाइन से स्लॉट बुक कर सकते हैं। केंद्र पहुंचते समय पंजीयन रसीद, स्लॉट पावती, आधार व पंजीकृत मोबाइल साथ लाएं।