चुराह: डलहौजी विधायक डीएस ठाकुर ने आज गांव बासा का दौरा किया
Chaurah, Chamba | Sep 20, 2025 डलहौजी विधायक डीएस ठाकुर ने आज बासा गांव के दौरे के दौरान कहा कि भारी बारिश के कारण गाँव बासा में भारी नुकसान हुआ है। इन्होंने बताया ग्राम पंचायत ठाकरी मट्टी के बासा गांव में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिलाया। इनका कहना है कि आपदा से बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है और लोगों क