एटा: शिवसिंहपुर नगला निजाम में दबंगों ने जबरन नींव तोड़ी, विरोध करने पर दंपति के साथ की मारपीट, वीडियो आया सामने
एटा के थाना बागवाला क्षेत्र के अंतर्गत गांव शिवसिंहपुर नगला निजाम में जबरन दबंग ने रविवार को नींव को तोड़ दिया विरोध करने पर दंपति के साथ मारपीट कर दी घटना में 50 वर्षीय मालिखान एवं पत्नी 45 वर्षी मंजू देवी घायल हो गई सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल संपत्ति को मेडिकल परीक्षण एवं उपचार हेतु रविवार दोपहर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।