राजगढ़: चंद्रपुरा में प्याज की कीमत कम मिलने पर किसानों ने तीन ट्रैक्टर ट्राली नदी में प्याज पटका, लागत निकालना भी हुआ मुश्किल
Rajgarh, Alwar | Oct 28, 2025 किसानों को प्याज के नहीं मिल रहे दाम, राजगढ़ क्षेत्र के चंदपुरा में भाव नहीं मिलने से प्याज पटक कर चले गए किसान चले गए वहीं किसानों ने बताया कि प्याज के रेट एक से ₹3 किलो है ऐसे में प्याज के कट्टे की कीमत 50 रुपए किलो ही मिल पा रहे जो की खर्चे के मुताबिक काफी कम है