रावतसर पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मोबाइल टावर से सेल चोरी का मामला दर्ज हुआ है पुलिस से रविवार को मिली जानकारी अनुसार रावतसर पुलिस थाने में भीमराज मेघवाल निवासी धानसिया ने मामला दर्ज करवाया कि 30 आर डब्ल्यू डी गंधेली में लगे बीएसएनएल के मोबाइल टावर पर लगे सेल अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है रावतसर पुलिस ने संबंधी धारा में मामला दर्ज किया है।