जवाली: झूलाड़ के अभिनव शर्मा बने स्टेट चैम्पियन, 77 किलोग्राम भार में प्रतिभागी को किया चित
Jawali, Kangra | Nov 10, 2025 पंचायत जखाड़ा के झुलाड़ का अभिनव शर्मा पुत्र रमेश शर्मा 77 किलोग्राम भार की कुश्ती प्रतियोगिता में स्टेट चैम्पियन बना है. इस बारे सोमवार एक वजे जानकारी देते हुए अभिनंब शर्मा के परिजनों ने बताया बड़े ही हर्ष की बात है कि अभिनव शर्मा ने इंदोरा में आयोजित राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के 77 किलोग्राम भार के गरिकों रोमंन में अपने प्रतिद्वंन्दी को हराया.