मानपुर: ग्राम छपडौर में विद्युत करंट से चरवाहे की मौत, वन्यजीवों के शिकार के लिए करंट लगाने की आशंका
Manpur, Umaria | Oct 9, 2025 ग्राम छपडौर निवासी एक चरवाहा की विद्युत करेंट की चपेट मे आने से मौत हो गई।यह घटना छपडौर गांव के पास हुई,जहां चरवाहा मवेशी चराने गया था। सूचना मिलने के बाद मानपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान लगभग 55 वर्षीय चुटदनिया पाल के रूप में हुई है।बताया जाता है कि जब चुटदनिया घर नहीं लौटा तो परिजनो ने उसकी तलाश शुरू की।