प्रयागराज की खुशबू निषाद ने लेबनान में हुई एशिया MMA चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। शनिवार को वह एयरपोर्ट पहुंचीं। उनका जोरदार स्वागत किया गया। सबसे पहले खुशबू ने पापा को अपना मेडल पहनाया। गले लगकर खुशबू रो पड़ीं। पिता बेटी के आंखों के आंसू पोछते हुए खुद भी रोने लगे।खुशबू निषाद ने भावुक होते हुए कहा- फाइनल मुकाबले में मैं 95 फीसदी तक थक चुकी थी।