नरपतगंज: बाढ़ के पानी के दबाव के कारण मिर्जापुर के समीप मेन केनाल नहर टूटा
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत के मिर्जापुर गांव में बाढ़ के बढ़ते पानी के दबाव कारण मिर्जापुर में मेंन कनाल नहर का उत्तरी भाग लगभग 50 फीट टूट जाने से बाढ़ का पानी नहर में गिर रहा है। जानकारी मिलते ही सिंचाई विभाग के कर्मी ने टूटे नहर का जांच कर मरम्मत कार्य प्रारंभ कर दिया।