महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सोरों कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम/ईओ हर्षिता देवड़ा और सीओ सिटी आंचल चौहान ने की। बैठक में लहरा घाट मेले की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, सफाई व प्रकाश व्यवस्था पर चर्चा हुई। कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद ने प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी।