सारठ: रानीगंज के पास 8 जून को बेकाबू ट्रक ने बाइक चालक को मारी टक्कर, घायल की मौत, ट्रक चालक पर मामला दर्ज
Sarath, Deoghar | Jun 10, 2025 8 जून को रानीगंज के पास ट्रक की टक्कर से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत पर मंगलवार शाम 7:30 बजे ट्रक चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया है। जिक्र है कि करों थाना के केलीबांध, बसकूपी का बद्री मंडल बाइक से कोल्हड़िया जा रहा था तभी रानीगंज के पास चालक ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और इलाज के दौरान देवघर सदर अस्पताल में मौत हो गई।