भाटड़ा पाड़ा गांव में सोमवार रात में बैगन की सब्जी और मक्का की बनाकर खाने से एक ही परिवार के 7 लोग और 1 मेहमान की बिगड़ी तबीयत, परिजनों ने बताया कि वसीया, वसु, कमलेश, रमीला, सवीता, मीरा, आसुराम, मईड़ा निवासी भाटड़ा पाड़ा और कमलाशंकर निवासी घोड़ी का उपचार करने के बाद सभी को वार्ड में भर्ती कर लिया है।