किशनी: नगर में रामलीला का गणेश पूजन और पृथ्वी पूजन कल होगा, 25 को निकलेगी बारात
नगर में युवा रामलीला क्लब के द्वारा आयोजित रामलीला के लिये शुक्रवार सुबह 9 बजे से रामलीला ग्राउंड में गणेश पूजन व पृथ्वी पूजन होगा,शुक्रवार को पूजन के बाद शनिवार  को नगर में भव्य शिव बारात निकाली जाएगी।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राहुल चौहान  ने बताया कि इस बार रामलीला नौ दिनों तक 3 नम्बर तक चलेगी।उन्होंने गणेश पूजन में सभी नगरवासी,क्षेत्रवासी व रामलीला........