चंदौसी: चंदौसी गुमथल मार्ग स्थित साधु मढी प्याऊ के पास बनकटन माफिया द्वारा काटे गए सिर्स के पेड़ पर पहुंची वन विभाग की टीम
थाना बनियाठेर क्षेत्र के अंतर्गत चंदौसी गुंमथल मार्ग स्थित साधुमणि के पास प्याऊ के नजदीक सिर्स का बड़ा पेड़ रात में बनकटन माफिया के द्वारा काट लेने की सूचना साधुमणि पर रह रहे बाबा रामवीर सिंह ने बुधवार दोपहर 2:00 के करीब वन विभाग को दी जहां सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौका मौआयना किया और मामले की जांच में जुट गंई हैं