भीकनगांव: खरगोन sp ने जिले मे हो रही लगातार बारिश को लेकर जिलेवासियों से की अपील
खरगोन मे लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नालों मे जलस्तर की बढ़ौतरी हो जाने से उन पर बने पुल/पुलिया या रपट के ऊपर से बहने वाले पानी को नजरअंदाज कर स्थानीय रहवासी उसे पर न करे व किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस के द्वारा रखी जा रही है नजर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना के द्वारा भी खरगोन जिले के रहवासियों से की गई है अपील