हरदा: हरदा में 100 साल पुराना स्कूल बंद करने से नाराज़गी, लोगों ने कहा- यह दानदाता के साथ धोखा है, संचालन फिर से शुरू हो
Harda, Harda | Dec 2, 2025 आज 2 दिसंबर 4 बजे जिला शिक्षा अधिकारी डी. एस. रघुवंशी ने बताया कि शासन के निर्देश पर 'एक शाला एक परिसर' योजना के तहत काशीबाई कन्या शाला को खेड़ीपुरा स्कूल में मर्ज किया गया है। चूंकि यहां सेंट्रल स्कूल संचालित हो रहा था, इसलिए कन्या शाला को मिडिल स्कूल में ट्रांसफर किया गया था। शासन से मिले निर्देशों के आधार पर ही कार्रवाई की गई है।