ईसागढ़: चन्दन बेहटा गांव में बेलर मशीन से किसानों के खेतों में पराली प्रबंधन का प्रदर्शन
कलेक्टर आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में पराली प्रबंधन को लेकर कृषकों के खेतों पर बेलर मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में ईसागढ़ विकासखंड के ग्राम चन्दन बेहटा में सोमवार को दोपहर लगभग एक बजे किसान अमित रघुवंशी के खेत पर बेलर कृषि यंत्र से पराली को कॉम्पेक्ट गांठों में बदलने की प्रक्रिया दिखाई गई।