गाडरवारा: राज्यसभा सांसद विवेक तनखा पहुंचे मेहरागांव, दिया संदेश- नरसिंहपुर से है विशेष नाता
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेहरा गांव पहुंचे। जहां पर उन्होंने ग्राम पंचायत में दी गई सौगात का शुभारंभ किया बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता ग्राम बड़ी नागरिक उपस्थित रहे ग्राम की सरपंच माया विश्वकर्मा द्वारा आभार किया गया हमने शनिवार के दिन जाकर जानकारी।