हिण्डौन: खारी नाला पुरानी सब्जी मंडी के पास नगर परिषद के कचरे से भरा वाहन का पहिया नाले के खुले चैबर में धंसा, बड़ा हादसा टला
हिंडौन में नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की पोल खुद उसके ही वाहन ने खोल दी। दरअसल,4 नबंवर मंगलवार को सुबह 8 बजे के करीब जब डेम्प रोड पुरानी सब्जी मंडी खारी नाले पर खुले पड़े मेन होल में कचरा उठाते समय नगर परिषद के ट्रेक्टर का एक पहिया उसमे चला गया। हालांकि वाहन चालक की सूझबूझ में समझदारी के चलते बड़ा ट्रैक्टर हादसा होने से टल गया।