तमकुही राज: लापता बेटी, बेबस पिता और महीनेभर की तलाश—आखिरकार कुशीनगर पुलिस ने वांछित आरोपी को पकड़ा
कुशीनगर में नाबालिग की गुमशुदगी और दुष्कर्म केस में महीनों से फरार चल रहा आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। परदेस में रहने वाले पिता ने देर से सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार प्रयास किए। आज गिरफ्तारी से पीड़ित परिवार को न्याय की नई उम्मीद मिली है।