आदिवासियों ने हरियाली रैली निकाली हाथों में फलदार पौधे लेकर पर्यावरण संरक्षण और कुपोषण दूर करने का दिया संदेश
शाहपुर। समाजवादी जन परिषद और श्रमिक आदिवासी संगठन के बैनर तले चोपना में आदिवासियों ने हरियाली रैली निकाली। हाथों में फलदार पौधे लेकर पर्यावरण संरक्षण और कुपोषण दूर करने का संदेश दिया गया। रैली में थानेदार राजेश सातनकर को पौधा भेंट कर सहयोग मांगा गया, जिस पर उन्होंने 50 पौधे देने का आश्वासन दिया। नायब तहसीलदार पी.सी. को भी कार्यालय में पौधा लगाकर अभियान से जुड़ने का आग्रह किया गया। संगठन के राजेन्द्र गढ़वाल ने बताया कि 12 जून से 15 अगस्त तक बैतूल और हरदा जिलों में हरियाली अभियान चलाया जा रहा है। अब तक करीब 50 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। इस साल 5 हजार और पौधे लगाकर उनकी देखभाल