करकेली: करकेली के शासकीय विद्यालय में सवाल न दे पाने पर शिक्षिका ने छात्र को जड़ा थप्पड़, बिगड़ी तबीयत, मांगी माफी
Karkeli, Umaria | Sep 18, 2025 करकेली मे शासकीय प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 3 री मे पढ़ने वाले एक छात्र को शिक्षिका द्वारा पूछे गए सवाल का जबाव न दे पाना महंगा पड़ गया।सवाल का जबाव न दे पाने पर शिक्षिका ने छात्र को थप्पड़ जड़ दिये,जिसके बाद छात्र की तबियत बिगड़ गई।बताया जाता है कि पीड़ित छात्र घटना के बाद घर जाकर सो गया बाद मे परिजनो को मामले की जानकारी दी जिसके बाद परिजनो छात्र का इलाज कराया।