बनमनखी: एसडीपीओ शैलेश प्रीतम को सम्मानित किया गया, बेहतर पुलिसिंग के लिए डीएम अंशुल कुमार एवं एसपी ने दिया प्रशस्ति पत्र
बनमनखी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया आगमन पर गुलाबबाग स्थित शीशाबाड़ी मैदान में आयोजित ऐतिहासिक जनसभा के सफल आयोजन का श्रेय केवल प्रशासनिक तत्परता को ही नहीं, बल्कि अनुकरणीय पुलिसिंग को भी दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) शैलेश प्रीतम को कार्यक्रम में उत्कृष्ट पुलिसिंग व्यवस्था हेतु सम्मानित किया गया।