गोह: दुलार विगहा से मारपीट के फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार
देवकुण्ड पुलिस ने थाना क्षेत्र के दुलार विगहा से मारपीट के मामले में फरार चल रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। सोमवार की शाम करीब 4:00 बजे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दुलार विगहा निवासी शशिकांत कुमार पर मारपीट को लेकर कांड संख्या 56/25 दर्ज किया गया था। जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।