कर्वी: रानीपुर टाइगर रिजर्व के मानिकपुर प्रथम कोर झोन में प्रयागराज वन क्षेत्र से आया तेंदुआ छोड़ा गया
प्रयागराज में बीते कई दिनों से झूंसी सहित 4थाना क्षेत्रों में देखे जा रहे एक वयस्क तेंदुए को,वन विभाग की टीम ने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रानीपुर टाइगर रिजर्व के मानिकपुर रेंज प्रथम के कोर जोन में,शुक्रवार दोपहर 3 बजे सुरक्षित रूप से छोड़ दिया है,इस तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मचा हुआ था, हालांकि तेंदुए ने अब तक किसी पर हमला नहीं किया था।