पल्लू कस्बे में टीबी एथेनॉल फैक्ट्री हटाओ के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया गया। गुरुवार को मिली जानकारी अनुसार पल्लू कस्बे की मुख्य सड़क पर पूर्व जिला परिषद सदस्य व किसान नेता गौरीशंकर थोरी के नेतृत्व में किसान नौजवानों ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार का पुतला जला कर विरोध प्रदर्शन किया पूर्व जिला परिषद सदस्य व किसान नेता गौरीशंकर थोरी ने दी जानकारी