घाटोल: घाटोल में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
विश्व हिन्दू परिषद घाटोल प्रखंड की बैठक सोमवार को आयोजित की गई। रात 8 बजे मिली जानकारी अनुसार जिले की टोली से भाई साहब गोपी भाई और हर्षित भाई साहब के नेतृत्व मे बजरंग दल के कार्य और कार्यकारिणी विस्थार के बारे मे विचार रखे गये। साथ ही गोपी भाई साहब के जिला सयोजक बनने पर सभी टोली द्वारा उनका स्वागत और सम्मान किया गया।