एटा: दिल्ली से वापस घर लौट रहे बाइक पर सवार 3 व्यक्ति सुन्न नहर के समीप डिवाइडर से टकराए, तीनों गंभीर घायल, मेडिकल में भर्ती
Etah, Etah | Sep 16, 2025 एटा जिले के थाना पिलुआ क्षेत्र के हाईवे स्थित गांव सुन्ना नहर पुल के समीप बाइक डिवाइडर से मंगलवार की सुबह टकरा गई बाइक सवार जनपद फर्रुखाबाद के गांव जलालपुर निवासी तीन व्यक्ति गंभीर घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों भागों को एंबुलेंस की मदद से जिला मेडिकल में भर्ती कराया है तीनों बाइक सवार दिल्ली से वापस घर लौट रहे थे।