पनागर: कुशनेर में घर के सामने खड़े युवक से शराब पीने के लिए रु की मांग कर बदमाशो ने किया चाकू से हमला
पनागर थाना पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अंकित यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह अपने घर के सामने खड़ा था।तभी सुनील पटेल, अंकुश व अन्य उनके साथी आए और शराब पीने के लिये रु की मांग करने लगें।वही जब रु देने से मना किया तो सुनील पटेल,अंकुश और उसके साथीयो ने गाली गलौच कर चाकू से हमला कर घायल करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुवे फरार हो गए।