कल्पा: किन्नौर के पोवारी समीप सड़क बनी पानी का तालाब, लगातार धंस रही सड़क, वाहन हो रहे प्रभावित
Kalpa, Kinnaur | Sep 15, 2025 जनजातीय ज़िला किन्नौर के पोवारी समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 पर बीते कई दिनों से सड़क पर पानी इकट्ठा होने से सड़क तालाब मे तब्दील हुआ है। सोमवार सुबह 11:20 बजे के आसपास तस्वीरें सामने आई है।जहाँ सेब से लदे वाहन सड़क पर इकट्ठा पानी व बड़े बड़े गड्ढो मे झोल खा रहे है।जिसकारण मौके पर खतरा बना हुआ है। वहीं सड़क के बैठने का भी खतरा बना हुआ है।