अंजनिया वन परिक्षेत्र में हुई बाघिन की मौत के मामले में आज शनिवार की शाम 4 बजे एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिस घटना को वन विभाग शुरुआत में 'आपसी संघर्ष' मान रहा था, वह असल में शिकारियों की साजिश निकली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि 16-18 माह की मादा बाघिन की मौत इलेक्ट्रिक करंट की चपेट में आने से हुई है। अंजनिया बीट के कक्ष क्रमांक 1562 में कल