ट्रक-ट्रॉला की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, शादी से पहले बुझ गया घर का चिराग तहसील अतर्रा के फतेहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बघेला बारी गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रोड किनारे खड़े एक युवक को तेज रफ्तार ट्रक-ट्रॉला ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।