घाटोल: चंदूजी का गढ़ा में सोलह दिवसीय अखंड शांतिनाथ महामंडल की पूर्णाहुति कार्यक्रम
घाटोल उपखण्ड के चंदूजी का गढ़ा के श्री नेमीनाथ जिनालय में परम पूज्य राष्ट्र संत आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज के परम आराधक शिष्य शुल्लक सुमित्रसागर महाराज एवं शुल्लक सुप्रकाश सागर महाराज एवं ब्रह्मचारी सुनील भईया के पावन सानिध्य मे मंगलवार शाम 4 बजे सोलह दिवसीय अखंड शांतिनाथ महामंडल विधान की विधि विधान के साथ पूर्णाहुति की गई । इस विधान कार्यक्रम किए गए।