बांसजोर: तरगा स्थित श्री दुर्गा पंडाल से भव्य कलश यात्रा, माँ की प्रतिमा का हुआ प्राण प्रतिष्ठा
बांसजोर प्रखंड क्षेत्र के तरगा फुलचुही अखाड़ा शिव मंदिर स्थित श्री दुर्गा पंडाल से सोमवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई, जहां काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा पुरोहित पंडित बलराम महापात्र के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तरगा डैम से कलश में जल लेकर विभिन्न मार्गों से होते हुए मां के जयघोष के साथ श्री दुर्गा पंडाल में स्थापित किया गया।