मल्हारगढ़: गांव सेमली में सोयाबीन फसल काटने पर विवाद, मां समेत तीन पर मामला दर्ज
गांव सेमली में सोयाबीन की फसल काटने की बात पर विवाद , मां सहित तीन पर प्रकरण दर्ज। गांव सेमली में जमीन से सोयाबीन की फसल काटने की बात कोलेकर विवाद सामने आया है।पुलिस ने मामले में एक पक्ष की शिकायत पर विधवा मां ओर उसके दो बेटों पर केस दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष पिपलियामंडी के भाई कमलेश पिता देवीलाल पाटीदार ने शिकायत दर्ज करवाई है कि जा