पहाड़ी: पहाड़ी में कलेक्टर और एसपी ने नांगल माइनिंग जोन का किया निरीक्षण
पहाड़ी में अवैध खनन पर अंकुश लगाने और वैध कानन को नियमों के दायरे में रखने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उत्सव कौशल और जिला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मीणा ने नागल माइनिंग जोन का संयुक्त निरीक्षण किया। कलेक्टर ने खनिज अभियंता को निर्देश दिए कि ड्रोन सर्वे के डेटा का मिलान धरातल पर आवंटित सीमा चिन्हों से किया जाए। सूचना शनिवार 5 बजे मिली।