एलेनाबाद: पुलिस ने गुमशुदगी मामले का पर्दाफाश किया, साजिश में शामिल दो आरोपी ऐलनाबाद से गिरफ्तार
पुलिस ने गुमशुदगी मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए साजिश का खुलासा कर दो आरोपियों को ऐलनाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार शाम 5 बजे के दौरान ऐलनाबाद सीआईए प्रभारी धर्मबीर सिंह ने बताया कि इस मामले में बलकरण सिंह ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई की उसका बेटा गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी कई दिनों से लापता है।