अल्मोड़ा: त्यौहारों को लेकर फायर यूनिट ने अल्मोड़ा बाजार का किया फायर रिस्क निरीक्षण, अग्नि सुरक्षा से संबंधित दिए आवश्यक निर्देश
Almora, Almora | Sep 16, 2025 आगामी त्यौहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना पर त्वरित कार्रवाई को लेकर फायर यूनिट ने कमर कस ली है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने फायर उपकरणों व फायर रिस्क निरीक्षण कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। मंगलवार दोहपर 01 बजे CFO नरेंद्र कुंवर ने बताया कि फायर स्टेशन अल्मोड़ा द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पटाल, जौहरी, पलटन बाजार अल्मोड़ा आदि का निरीक्षण किया।