बासोदा: बासौदा पुलिस की कार्रवाई, बालिका से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
Basoda, Vidisha | Sep 14, 2025 गंजबासौदा शहर में 10 सितंबर 2025 को एक बालिका ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोचिंग जाते समय एक अज्ञात युवक ने छेड़छाड़ की। इस पर थाना गंजबासौदा शहर में अपराध दर्ज किया गया था पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में थाना प्रभारी संजय वेदिया की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी समीर उर्फ अमीर अंसारी निवासी गंजबासौदा को खारे कुँआ गली से