खरीक: दादपुर में महादलित परिवार के साथ मारपीट, कई लोग हुए घायल
गाली गलौज का विरोध करने पर महादलित परिवार को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल खरीक थाना के दादपुर का कैलाश ततमा, उसकी पुत्री शोभा कुमारी, पुत्र चंदन ततमा है. घायल के परिजनों ने घटना की जानकारी 112 नंबर की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए खरीक पीएचसी पहुंचाया. कैलाश ततमा ने बताया कि शादी समारोह में रिश्तेदार को भोजन करवा रहे थे...