सीतामऊ: नयाखेड़ा गुरुकुल से नाबालिग किशोर लापता, पुलिस और परिवार वाले कर रहे हैं तलाश
मंदसौर खानपुरा निवासी नाबालिक किशोर हुआ लापता नया खेड़ा के गुरुकुल से पुलिस एवं परिवार के लोग कर रहे लापता की तलाश,खानपुरा निवासी दशरथ बैरागी का यह बेटा है जो की सुबह 9 अक्टूबर 5 बजे से लापता हुआ है,किसी को यह नाबालिक किशोर नजर आए तो पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर को सूचना देवे,