झांसी: झांसी में गूँजा वंदे मातरम, दुर्ग की तलहटी पर विपिन रावत पार्क में हुआ गौरवशाली 150 वर्ष का उत्सव, सांसद रहे मौजूद
Jhansi, Jhansi | Nov 7, 2025 राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' के गौरवशाली 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, भारतीय जनता पार्टी ने वर्षभर चलने वाले "वंदेमात्रम 150" महाअभियान का शुभारंभ किया। उत्तर प्रदेश के 18 शहरों के साथ झाँसी में भी सामूहिक गान का भव्य आयोजन शुक्रवार को हुआ। झाँसी के वीरांगना रानीलक्ष्मी बाई के ऐतिहासिक दुर्ग की तलहटी पर स्थित विपिन रावत पार्क में हुआ कार्यक्रम।